Janmashtami 2020: एलजी अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने मनाई जन्माष्टमी, इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना
Janmashtami 2020: वहीं दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने जन्माष्टमी के मौके पर पूर्वी कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। आगे उन्होंने दिल्लीवासियों को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई दी और कोरोना संक्रमण को देखते हुये लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत भी दी।;
दिल्ली-एनसीआर में जन्माष्टमी की धूम है। इस दौरान दिल्ली के कई मंदिरों को सजाया गया है। हालांकि श्रद्धालुओं को मंदिर आने की इजाजत नहीं दी गई वह जन्माष्टमी का त्योहार घर पर ही धूम-धाम से मनाएंगे। कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन आरती की भी व्यवस्था की गई है। दिल्ली के इस्कॉन मंदिरों में भगवान नंद गोपाल की आरती आप टीवी पर देख सकते है। वहीं मंदिरों में भी कोरोना खतरे को देखते हुये श्रद्धालुओं गाइडलाइन जारी किये गये है। कुछ मंदिरों में सावधानी बरते हुये आप भगवान कृष्ण के दर्शन कर सकते है। उधर, लोगों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए सोमवार को ही बाजार से बाल गोपाल की पोशाकें, बांसुरी, झूले और मूर्तियां खरीदकर घर ले गये। लेकिन कम ही लोग बाजार में खरीदते नजर आये। बाजारों में जन्माष्टमी के मौके पर भी कोरोना का खतरा साफ नजर आ रहा है।
दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जन्माष्टमी के मौके पर ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/YGDPFhKPeH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2020
वहीं दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने जन्माष्टमी के मौके पर पूर्वी कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। आगे उन्होंने दिल्लीवासियों को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई दी और कोरोना संक्रमण को देखते हुये लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत भी दी। वहीं आज सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है और भगवान कृष्ण से कामना कि की कोरोना काल में सभी लोग सुरक्षित रहे और स्वस्थ्य रहे।