दिल्ली मेट्रो को जापानी दूतावास ने बेहतर तालमेल के लिए प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
जापान और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ के मौके पर जापानी दूतावास ने जापान और भारत के बीच परस्पर समझ और मित्रता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।;
नई दिल्ली। जापान और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ के मौके पर जापानी दूतावास ने जापान और भारत के बीच परस्पर समझ और मित्रता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जापानी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने भारत में जापान के राजदूत सुजुकी हिरोशी से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
दिल्ली मेट्रो परियोजना के शुरूआती प्रथम चरण से लेकर अभी तक सभी चरणों के निर्माण के लिए जापान से डीएमआरसी को वित्तीय सहायता और तकनीकी सहायता प्राप्त होती रही है। यही कारण है कि डीएमआरसी और जापान के बीच लंबे समय से बहुत बेहतर संबंध चले आ रहे है। ऐसे में जापान दूतावास द्वारा डीएमआरसी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना दोनों के लिए गौरव की बात है। बता दें कि समय समय पर जापान से आने वाले प्रतिनिधिमंडल डीएमआरसी से मिलने आते है।