झारखंड MLA कैशकांड मामला: बंगाल CBI ने दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बात

पश्चिम बंगाल (west bengal) में पिछले तीन दिन पहले झारखंड कांग्रेस (jharkhand congress) के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद (cash recovered) किया गया थ। इसके साथ ही उन तीनों विधायकों को गिफ्तार भी कर लिया गया था।;

Update: 2022-08-03 08:39 GMT

पश्चिम बंगाल (west bengal) में पिछले तीन दिन पहले झारखंड कांग्रेस (jharkhand congress) के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद (cash recovered) किया गया थ। इसके साथ ही उन तीनों विधायकों को गिफ्तार भी कर लिया गया था। इसके बाद विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल की सीआईडी को सौप दी गयी थी।

इसी कढ़ी में जांच के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची सीआईडी की टीम ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल सीआईडी (west bengal cid) ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर उसकी एक टीम को नकदी की जब्ती के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों में से एक की संपत्ति पर छापा मारने से रोक दिया है।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस (delhi police) ने पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम को झारखंड के विधायकों से नकदी जब्त करने के मामले में एक आरोपी की संपत्ति पर छापेमारी करने से रोक दिया। अधिकारी ने आगे कहा ''वह नकदी जब्ती की जांच के सिलसिले में दिल्ली गए थे. इस तरह रोका जाना पूरी तरह से अवैध है।

बता दें पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों से 49 लाख नकद बरामद किया गया था, जिसके बाद इन सभी को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार (arrested) किया गया था और अब इन विधायकों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया हैं।

Tags:    

Similar News