इंटरनेशनल किडनी प्रत्यारोपित करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप खबरें

बांग्लादेश से आकर नोएडा में अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित करने वाले गिरोह के दो लोगों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अहमद शरीफ और वाजिद हक के तौर पर हुई है और इस घटना में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।;

Update: 2021-01-23 12:23 GMT

बांग्लादेश से आकर नोएडा में अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित करने वाले गिरोह के दो लोगों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अहमद शरीफ और वाजिद हक के तौर पर हुई है और इस घटना में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक डॉक्टर ने थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बांग्लादेश से आकर कुछ लोग नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक अस्पताल में अवैध रूप से किडनी का प्रत्यारोपण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

दुष्कर्म करने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में स्थित सेक्टर 20 में एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई। युवती सेक्टर दो स्थित एक कंपनी में काम करती है और पंकज रावत नामक एक युवक से उसकी मुलाकात हुई, पंकज ने उससे शादी करने का वादा किया और एक दिन उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया कि नशीला पदार्थ पीने के बाद युवती बेहोश हो गई और युवक ने उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार पंकज तथा उसके परिजन अब शादी से इंकार कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में कई जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क

नोएडा में दो दिन में दो जगहों पर बम होने की अफवाह के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर जांच शुरू कर दी है और यहां के विभिन्न मॉल, बाजार, होटल तथा सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में दो स्थानों पर बम होने की सूचना मिलने और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट घोषित कर धारा 144 लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि नोएडा के सभी मॉल, मेट्रो स्टेशन और बाजारों में पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है और संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

मिलावटी शराब को लेकर मालिक और सेल्समैन गिरफ्तार

नोएडा के एक ठेके पर आबकारी विभाग तथा पुलिस ने छापेमारी कर ढाई हजार पव्वा अवैध शराब बरामद किया है जिनमें से सात पव्वा मिलावटी है। पुलिस ने शराब के ठेके के मालिक एवं सैल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस तथा हापुड़ पुलिस ने कल एक संयुक्त कार्रवाई के तहत थाना बीटा-2 क्षेत्र में चल रही एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। वहां से पुलिस ने दीपक ,मनीष, कुलदीप तथा दीपक को गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News