मामूली कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा, चाकूबाजी में दो सगे भाई समेत तीन लोग घायल

नई दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में दो लोगों के बीच फोन को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते उनके बीच झगड़ा हो गया और फिर चाकूबाजी होने लगी। चाकूबाजी में दो सगे भाई समेत तीन लोग घायल हो गए।;

Update: 2021-01-30 00:29 GMT

नई दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में दो लोगों के बीच फोन को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते उनके बीच झगड़ा हो गया और फिर चाकूबाजी होने लगी। चाकूबाजी में दो सगे भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घायलों के नाम रोहित और मोहित एवं चंदन हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक रोहित पुराना उस्मानपुर गांव में सपरिवार रहता है। बृहस्पतिवार को देर रात रोहित का फोन को लेकर पड़ोसी चंदन से झगड़ा हो गया।

रोहित का भाई मोहित बीच बचाव कराने लगा। इसी दौरान चंदन ने दोनों भाइयों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। घायल होने के बाद रोहित और मोहित ने चंदन की पिटाई कर दी। जिसमें तीनों घायल हो गए।

Tags:    

Similar News