Lawrence Bishnoi का करीबी विकास सिंह अयोध्या से गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी सफलता

एनआईए ने (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को अयोध्या (Ayodhya) स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है। इसके उसे पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश करने के बाद 5 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया।;

Update: 2023-06-21 13:27 GMT

Lawrence Bishnoi Gang: एनआईए ने (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली नेता विकास सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विकास सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया। हालांकि एनआईए ने विकास सिंह की 7 दिन की हिरासत की मांग की थी। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के शूटरों को यूपी में शरण दिलाने में विकास सिंह की मुख्य भूमिका रही है। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में विकास सिंह का नाम सामने आया था। एनआईए ने अपने रिमांड लेटर में लिखा है कि विकास सिंह ने 2022 में पंजाब (Punjab) के मोहाली इंटेलिजेंस कार्यालय (Mohali Intelligence Office) के हमलावरों की मदद की थी। एनआईए ने विकास सिंह की तलाश में पहले लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापा मारा, लेकिन पुलिस को वहां निराशा हाथ लगी। इसके बाद वो अयोध्या (Ayodhya) के देवगढ़ गांव पहुंची थी और विकास से पूछताछ की।

Also read: NIA की रडार पर अयोध्या के बाहुबली नेता, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार

कुछ दिन पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों रोहित शर्मा और संजू राणा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था। दिल्ली पुलिस ने खुद इस मामले की जानकारी साझा की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों ही गुर्गे दिल्ली एनसीआर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दोनों के ऊपर हत्या, फिरौती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे गंभीर आरोप थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी। दोनों गुर्गे भाजपा (BJP) नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड (Surendra Matiala murder case) में भी शामिल थे। दोनों के खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं, जिस कारण दिल्ली पुलिस इन्हें काफी समय से ढूंढ रही थी। पुलिस ने बताया कि इन दोनों बदमाशों के पास से 32 की बोर की एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Also read: लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने किए कई खुलासे, बोला- टारगेट पर Salman के अलावा ये नाम

Tags:    

Similar News