उपराज्यपाल वीके सक्सेना का आदेश, केजरीवाल की AAP पार्टी से वसूले जाएं 97 करोड़ रुपये, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार को 15 दिनों का समय दिया गया है।;
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश देते हुए पैसे वसूलने की बात कही है। इसके लिए सरकार को 15 दिनों का वक्त दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी पैसों का इस्तेमाल किया है। यह सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
इस मामले में 2016 के अगस्त महीने में हाईकोर्ट ने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया था। समिति ने मामले में जांच पड़ताल की और 16 सितंबर 2016 को जांच की रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में बताया गया था कि AAP ने सरकारी विज्ञापनों का इस्तेमाल अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए किया और आम आदमी पार्टी दोषी पाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2016 के सितंबर से अब तक दिल्ली सरकार के सभी विज्ञापनों की जांच की जाएगी।
एक महीने में विज्ञापन पर 24 करोड़ खर्च करने का आरोप
जून 2022 में विपक्ष ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी ने एक महीने में पार्टी प्रमोशन के लिए विज्ञापन पर 24 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा सहित भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 3 महीने में 9 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। जिनमें से केवल अप्रैल महीने में ही अपनी पब्लिसिटी करने में 24.40 करोड़ खर्च कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने खजाना भरने का दावा करते हुए पंजाब में अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन सरकार बनने के बाद अब खजाना खाली करने में लग गए हैं।