Delhi Mayor Election Live: सदन के अंदर महासंग्राम, आज नहीं होगा मेयर का चुनाव, पढ़ें अपडेट
दिल्ली में आज मेयर का चुनाव (Mayor Election) होना है। इसी बीच ताजा घटना के चलते सदन में चुनावी प्रकिया कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई है।;
दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव के बाद आज मेयर का चुनाव (Mayor Election) होना है। इसी बीच सदन में हुए हंगामे के चलते चुनावी प्रकिया कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई है। इस चुनाव में मेयर के साथ डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee Members Election) के सदस्यों का भी चुनाव होना है। इसके लिए एमसीडी पूरी तैयारी कर चुकी है। उपराज्यपाल ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नामित किया है।
वही इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने कमर कस ली है। इस बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा गया है कि पार्टी इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नगरसेवक नगर निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के सिविक सेंटर में होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। वही आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है, जबकि आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर के लिए खड़ा किया है। इसी तरह अमिल मलिक, रवींद्र कौर, मोहिनी जिनवाल और सारिका चौधरी को स्थायी समिति सदस्य बनाया गया है।
वहीं मेयर पद के लिए बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। तीसरी बार बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता के कंधों पर है। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए पार्टी ने कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है। तो स्थायी समिति सदस्य पद के लिए कमलजीत सहरावत और गजेंद्र दराल के अलावा एक अन्य को मैदान में उतारा है।
Live UPdate:-
सूत्रों से खबर है कि मेयर चुनाव आज नहीं होगा। हंगामे के चलते आज सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। मेयर चुनाव आज टल गया है। कल बुलाया जा सकता है।
भाजपा का आप पर पलटवार
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके पार्षदों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि '49 से 134 होते ही आपके पार्षदों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। धक्का-मुक्की, मारपीट, कानून की अवहेलना, यही इस गुंडे पार्टी की सच्चाई है। अगर केजरीवाल खुद अधिकारियों और नेताओं को अपने घर बुलाकर धमकाते-पीटते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।
सदन में हंगामा को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशान
एमसीडी सदन में हंगामे के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशान साधा है। सिसोदिया ने कहा MCD में अपनी करतूत छुपाने के लिए कितना गिरेंगे BJP वाले! चुनाव टाले गए, पीठासीन अधिकारी की अवैध नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की अवैध नियुक्ति और अब जनता के चुने हुए पार्षदों को शपथ नहीं दिलाई जा रही है। अगर आप जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो चुनाव क्यों?
शपथ ग्रहण से पहले सदन में हंगामा
मेयर चुनाव से पहले शुक्रवार को एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। नारेबाजी और धक्का-मुक्की से लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई।
भाजपा ने निगम पार्षद को पीठासीन अधिकारी को किया नियुक्त
शपथ ग्रहण समारोह में निगमायुक्त ने उपराज्यपाल के आदेश पर भाजपा ने निगम पार्षद को पीठासीन अधिकारी को किया नियुक्त