मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, CM ने किया स्वीकार, BJP बोली- केजरीवाल भी रहे तैयार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपना इस्तीफा दिया है। वहीं, CM केजरीवाल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।;
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ उनके इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली सरकार के दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। वहीं, दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी बोल रही है कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी तैयार रहें। भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एक विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से सिसोदिया को पांच दिन यानी चार मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए आज मंगलवार को Supreme Court का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ से तत्काल आज ही सुनवाई की अपील की थी। इस मामले में CJI ने कहा कि आपको पहले निचली अदालत से बेल लेनी चाहिए। एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट जाना चाहिए।
बता दें कि सत्येंद्र जैन नौ महीनों से जेल में बंद हैं। जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग का काम मनीष सिसोदिया के पास ही थे। दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 विभागों को मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे। वहीं, अब कुछ विभागों की जिम्मेदारी राजकुमार आंनद को दी जाएगी।