मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत पर सुनवाई से पहले ED ने तिहाड़ जेल से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को ईडी ने गुरुवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-03-09 14:52 GMT

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को ईडी ने गुरुवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी सिसोदिया से दिल्ली शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर ईडी सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची थी। बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में कल यानी 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे एक दिन पहले ही ईडी ने कार्रवाई करते हुए सिसोदिया तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने सिसोदिया से दो दिन से पूछताछ कर रही थी। ईडी ने आज गुरुवार को 9 मार्च को 2 घंटे सवाल-जवाब किए। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान सिसोदिया ने ईडी को संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि इस मामले में सिसोदिया पूछताछ के लिए ईडी कोर्ट से इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने ईडी को सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया था। गौरतलब है कि ईडी ने 22 अगस्त, 2022 को मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। वहीं, ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वे मनीष सिसोदिया को किसी भी कीमत पर सलाखों के पीछे रखना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा कि मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है, मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है, जनता जवाब देगी।

Tags:    

Similar News