मनोज तिवारी ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- बहुमत के बावजूद डिप्टी मेयर चुनाव से भाग रही AAP
भाजपा ने नेता मनोज तिवारी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि आप पार्टी के नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया।;
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज तिवारी (BJP leader Manoj Tiwari) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने कहा आप दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में बहुमत होने के बावजूद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव (Mayor Election) से भाग रही है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि आप पार्षदों सहित पार्टी के नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने कहा, ''आप पार्टी बार-बार मेयर के चुनाव में बाधा क्यों डाल रही है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी चुनाव से डरती है। वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि हर कोई मतदान करने बैठा था, लेकिन तभी हंगामा हो गया। यह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए।"
आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया सिविक सेंटर में शुरू हुई। पहले मनोनीत पार्षद ने शपथ ली और फिर निर्वाचित पार्षद ने एक के बाद एक शपथ ली। 10 मनोनीत पार्षदों और 250 निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच बढ़ते हंगामे को देखते हुए एमसीडी हाउस (MCD House) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।