Mausam ki Jankari: झमाझम बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में हुआ जलभराव, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
झुलसाती गरमी और तपती धरती के बीच दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाकों में कल बुधवार देर रात तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश (Rain) हुई जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। जिसके बाद मौसम का मिजाज बदल गया है जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली हैं। तो वही दूसरी ओर बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है।;
झुलसाती गरमी और तपती धरती के बीच दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाकों में कल बुधवार देर रात तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश (Rain) हुई जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। जिसके बाद मौसम का मिजाज बदल गया है जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली हैं। तो वही दूसरी ओर बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है। जिसके कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है। और काम पर जानें वाले लोगों मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
दरअसल बुधवार-गुरुवार की रात दिल्ली,राजस्थान और पंजाब, समेत कई राज्यों में बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीती देर रात कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और निम्न स्तर की पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। IMD ने अगले 5 दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया हैं। इसके साथ ही अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सात डिग्री तक गिरने का अनुमान जताया हैं।
आपको बता दें कि यह मानसूनी की बारिश नहीं है, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ का असर है जो ईरान-पाकिस्तान के रास्ते उत्तर भारत (North India) में प्रवेश कर गया है, जिससे मौसम अस्थायी रूप से बदल गया है। जहां तक मानसून के आगमन की बात करे तो इस वर्ष इसके आने की संभावित तिथि 25 जून है। इस समय मानसून गुजरात को पार कर राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहुंच गया है और अपनी गति से आगे बढ़ रहा है।