Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में छाये रहेंगे बादल, कल भारी बारिश की संभावना
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले छह दिन तक यहां रह-रह कर हल्की बारिश होती रहेगी। गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है।;
(Mausam Ki Jankari) राजधानी में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और रह-रह कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। सुबह से ही हवा चलने के साथ ही मौसम खुशगवार बना हुआ है। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई है। मौसम में नमी होने के कारण तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले छह दिन तक यहां रह-रह कर हल्की बारिश होती रहेगी। गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है। आपकों बता दें कि दिल्ली में इस साल अगस्त महीने में 237 मिमी बारिश दर्ज हुई जो पिछले सात साल में इस महीने में हुई सबसे ज्यादा बारिश है।
बुधवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 54 दर्ज किया गया जो अच्छी श्रेणी में आता है। वायु सूचकांक 0-50 के बीच सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद 51-100 संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार के पीछे की वजह अनुकूल मौसम, हवा की अच्छी गति और बारिश के साथ-साथ कोविड-19 महामारी की वजह से लागू प्रतिबंध हैं।
वायु गुणवत्ता को 500 से ऊपर न केवल गंभीर वाला बल्कि आपात स्थिति वाला माना जाता है। सोमवार को हवा की गुणवत्ता का औसत स्तर 24 घंटे में 41 रहा और यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 2015 से दर्ज किए जा रहे गुणवत्ता रिकॉर्ड में अब तक का सबसे कम था। इस साल वायु गुणवत्ता के 'अच्छी' श्रेणी में होने का यह पांचवां दिन था। वायु गुणवत्ता 28 मार्च, 13 अगस्त, 20 अगस्त और 24 अगस्त को 45, 50, 50 और 45 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक अगस्त महीने में ज्यादातर दिन 50 से 70 के बीच बना रहा।