Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत, मौमस विभाग ने जारी की चेतावनी
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं रविवार तक यहीं सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार और बुधवार को दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।;
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से चल रही तेज हवाओं की वजह से लोगों काे गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस से राहत मिल रही है। गुरुवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली में धूप निकलने के बाद भी मौसम अच्छा बना हुआ है।
आज भी तेज हवाएं चल रही है। और आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी हवा चलती रहने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दिल्ली के लोगों को गर्मी से मुक्ति मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हाेने की संभावना है और चेतावनी जारी करते हुये कहा कि आज तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई। मौसम तो बनता है बादल छाते है पर तेज हवाएं बादल को उड़ा ले जाती है और फिर आसमान साफ हो जाता है। बारिश नहीं हाे पाती। मानसून की बात करे तो दिल्ली-एनसीआर में कमजोर पड़ा है। मानसून दिल्ली से आगे बढ़ गया है। एक बार फिर से मानसून दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं रविवार तक यहीं सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार और बुधवार को दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि तेज हवाओं से कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अच्छी हो गई है। दिल्ली में औसत पीएम 2.5 का स्तर घटकर लगभग 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया।