Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में फिर गिरेगा तापमान, रात में बारिश की संभावना बढ़ सकती हैं ठिठुरन

Update: 2022-02-08 12:08 GMT

पिछले दो दिनों में तापमान में आई बढ़त के बाद मंगलवार को एक बार फिर से गिरावट आ गई है। मंगलवार को दिल्ली एनसीआर (Minimum Tempreature) में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी (IMD) के अनुसार, रात के समय बारिश की संभावना है। दिल्ली समेत एनसीआर के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवा ठिठुरन बढ़ा देगी।

मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि शाम के समय अचानक आई बारिश से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही रात में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो हवा चलने से ठिठुरन बढ़ेगी। जिसके चलते एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

वहीं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Pollution) 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (Weather Forcast) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 के साथ 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः 'खराब' श्रेणी में 114 और 'मध्यम' श्रेणी में 206 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा में एक्यूआई 297 'खराब' श्रेणी में है और गुरुग्राम में एक्यूआई 200 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है।

Tags:    

Similar News