Mausam Ki Jankari : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को फिर मिली उमस और गर्मी से राहत

Mausam Ki Jankari : सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अगले तीन-चार दिन तक लगातार बारिश होने की आशंका।;

Update: 2020-07-06 09:45 GMT

Mausam Ki Jankari : सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बीते दिन बारिश होने के बाद भी गर्मी और उमस से दिल्लीवासियों को आराम नहीं मिला था। पर इसी बीच राजधानी के कई इलाकाें में बौछारें पड़ने से राहत महसूस कर रहे हैं। क्योंकि सुबह से ही लोग बारीश की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी।

वहीं मौसम विभाग ने रविवार कोअनुमान जताया था कि  दिल्ली, नोएडा,समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में भारी बारिश हो सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में 25 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, जिसके बाद हल्की बारिश हुई लेकिन पारा फिर से ऊपर चढ़ गया। इसके बाद शनिवार शाम से ही तेज हवाएं चल रही थीं। रविवार सुबह भी दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई थी और दिन भर आसमान में बादल छाए रहे थे।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने रविवार को बताया था कि अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में और भी अधिक बारिश की संभावना है। आगामी बुधवार तक अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मालूम हो कि आईएमडी के मुताबिक 15 मिमी के नीचे दर्ज की गई बारिश को हल्की बारिश की श्रेणी में माना जाता है। वहीं 15 से 64.5 मिमी तक मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक बारिश को भारी बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।


Tags:    

Similar News