दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही बारिश, जानें मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शीतलहर के बाद अब बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है. रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही। इस दौरान 14.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।;
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शीतलहर के बाद अब बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही। इस दौरान 14.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। इस बीच, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज दिन भर दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।
वही अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में आज और 23 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 22-24 जनवरी के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वही सर्द हवाओं के बीच हुई इस बारिश से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, इंद्रपुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और वल्लभगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी (IMD) के मुताबिक, आज देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।