Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गर्मी और उमस, कुछ दिनों तक रहेगा मौसम का बुरा हाल

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं कई हिस्सों में बादलों की आवाजी बनी रहेगी।;

Update: 2020-09-13 10:18 GMT

एक तरफ देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गर्मी पड़ रही है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों का बुरा हाल हो गया हैं। सुबह होते ही सूरज की पहली किरण पड़ने से शरीर से टिप-टिप पसीना पहने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं कई हिस्सों में बादलों की आवाजी बनी रहेगी। हवा में नमी का स्तर 90 से 50 स्तर बनी हुई।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं आज रविवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। आज दिल्लीवासियों को बारिश न होने के कारण गर्मी से दो-चार होना होगा। लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।

इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश ना होने की संभावना जताई है। इसका मतलब है कि दिल्ली वालों को मंगलवार तक गर्मी से बेहाल होना पडेगा। कल विकेंड के दिन लोगों को गर्मी और धूप से परेशान देखा गया लेकिन आज आसपान में धूप नहीं बादल है तो लोगों को धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन बादल के कारण गर्मी का सामना करना जरूर पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News