Mausam Ki Jankari: दिल्ली एनसीआर में मौसम बदला, शाम तक तेज बारिश को लेकर हाई अलर्ट

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े हिस्से में बारिश होगी।;

Update: 2020-07-07 08:13 GMT

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही इसका कारण है रुक-रुक बारिश होना। यही वजह है कि दिल्लीवासियों को सही बारिश का इंतजार अभी भी है। हालांकि  दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बौछारें पड़ रही है।इसी बीच मंगलवार को मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ बड़े हिस्से में बारिश होगी। इससे पहले मंगलवार सुबह भी उमस-गर्मी से हल्की राहत तो मिली, लेकिन सुबह से निकले लोग पसीने भीगे नजर आए।

सुबह से दिल्ली-एनसआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के साथ-साथ इससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत और रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ का मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को दिनभर न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सिसय के आसपास रहने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि मानसून ट्रफ सोमवार को गुजरात और मध्य प्रदेश से होते हुए ओडिशा की तरफ बढ़ गया। इसीलिए दिल्ली में मौसम थोड़ा शुष्क हो गया, लेकिन मंगलवार शाम से दिल्ली में वापस बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। बुधवार को भी दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है। लिहाजा, आने वाले समय में गर्मी से राहत बनी रहेगी, क्योंकि बारिश से तामपान में गिरावट आएगी।



Tags:    

Similar News