Mausam ki Jankari: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत! जानें मौसम का ताजा अपडेट
देशभर में कई राज्यों में झमझमा बारिश (Rain) हो रही है। तो वही दिल्ली में भीषण गर्मी (scorching heat) का कहर जारी है। इस गर्मी ने लोगों का इस तरह का हाल कर दिया है कि हर जगह हर कोई सिर्फ पसीना पूछते हुए नजर आ रहा है।;
देशभर में कई राज्यों में झमझमा बारिश (Rain) हो रही है। तो वही दिल्ली में भीषण गर्मी (scorching heat) का कहर जारी है। इस गर्मी ने लोगों का इस तरह का हाल कर दिया है कि हर जगह हर कोई सिर्फ पसीना पूछते हुए नजर आ रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार को दिल्ली में बारिश (Delhi Rain) की संभावना जताई थी, हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बूदाबादी हुई, लेकिन इससे लोगो को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश के बाद दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन अब सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से आज राजधानी में हल्की बारिश ही होगी। इसके साथ ही यहां आज नतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (maximum temperature) 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
साथ ही दिन में दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। वही अगले 24 से 72 घंटों के दौरान कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार इस समय मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
यही कारण है कि मध्य भारत के राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारत में बारिश बंद होने से उमस बढ़ गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर धीरे-धीरे बढ़ने से दिल्ली में भी 12-13 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।