Mausam Ki Jankari दिल्ली-एनसीआर में हाेती रहेगी हल्की बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं। रविवार को दिल्ली का तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।;

Update: 2020-08-16 13:12 GMT

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों पहले भारी बारिश के बाद फिर से मानसून शांत पड़ गया है। जिससे एक बार फिर से उमस और गर्मी का दौर शुरू हो गया है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज रविवार सुबह हल्की बारिश हुई जिसके बाद इन इलाकों में गर्मी और उमस से राहत तो मिल गई परंतु थोड़ी देर के लिए ये राहत नसीब हो सकी। वहीं रविवार सुबह से आसमान में बादल छाये हुये है।

बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी चल रही है। परंतु बारिश नहीं हो रही। दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में लोग गर्मी और उमस से पानी-पानी हो रहे है। मौसम विभाग ने भी आज दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की थी। जो कि कुछ हिस्सों में बारिश भी देखी गई। हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मालूम हो कि दिल्ली-एसनीआर में लगातार बारिश से यहां का तापमान जरूर कम हो जाता है, लेकिन पेड़ गिरने, जगह-जगह जलभराव होने और ट्रैफिक जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं। रविवार को दिल्ली का तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानिक ने बताया था कि मानसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी हुई है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से आर्द्रता बनी है। उन्होंने बताया था कि अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News