Mausam ki Jankari: दिल्ली में गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से दिल्ली में बारिश (Delhi rain) नहीं हो रही है। इसके चलते अगस्त में 80 फीसदी से ज्यादा बारिश की कमी दर्ज की गई है।;

Update: 2022-08-28 05:47 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में लगातार उमस भरी गर्मी बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से दिल्ली में बारिश (Delhi rain) नहीं हो रही है। इसके चलते अगस्त में 80 फीसदी से ज्यादा बारिश की कमी दर्ज की गई है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार को हल्की बारिश होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार रविवार को (यानी आज) आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान (minimum temperature) 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (maximum temperature) 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाने की संभावना है।

अगले दिन यानी (सोमवार को) राजधानी में मौसम के करवट लेगा इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं मंगलवार को भी मौसम में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। हालांकि तापमानों में मामूली सी हलचल देखने को मिलेगी। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी (IMD) ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि आज न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो इस मौसम में पहली बार सामान्य रहा। वही मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 29 और 30 अगस्त को बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

IMD के अनुसार यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से करीब दो सप्ताह पहले है। आपको बता दें कि दिल्ली में आमतौर पर अगस्त में करीब 247 मिमी बारिश रिकॉर्ड (rain record) की जाती है। वहीं, अगस्त की शुरुआत से अब तक करीब 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में इस बार 80 फीसदी से ज्यादा बारिश की कमी दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News