Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू, प्रदूषण से मिलेगी राहत
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने भविष्यावाणी की थी कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज रविवार 15 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।;
दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बारिश से दिल्ली में प्रदूषण में कमी आ सकता है। कई दिनों से दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर थे। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही थी। लेकिन ये बारिश दिल्ली और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है। क्योंकि बीते दिन दिवाली थी और तमाम बंदिशों के बाद भी आतिशबाजी जमकर हुई है। जिससे दिल्ली का एक्यूआई 1000 के करीब पहुंच गया था।
बारिश होने के कारण थोड़ी राहत मिलेगी और प्रदूषण से जो लोगों को समस्या हो रही थी उससे भी निजात मिलेगा। इससे पहले मौसम विभाग ने भविष्यावाणी की थी कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज रविवार 15 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। अगले दो से 3 दिनों तक दिल्ली में हवा न चलने की वजह से प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब में बरसात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। शनिवार देर रात एक बजे से रविवार सुबह छह बजे के बीच पीएम 10 और पीएम 2.5 उच्चतम स्तर तक पहुंच सकते हैं।