Mausam Ki Jankari: दिल्ली में हुआ खुशनुमा मौसम, झमाझम बारिश से झूमा मन
Mausam Ki Jankari मौसम विज्ञानिक ने दावा किया कि मानसून अपना रंग अगले दो दिनों में दिखा सकता है और जो कसर अब तक पूरी नहीं हो पाई वह अब पूरी हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस ज्यादा दिन झेलना नहीं पड़ेगा। क्योंकि इससे मौसम ठंडा होगी। तापमान में कमी आएगी।;
दिल्ली एनसीआर में सुबह से बादल छाये हुये थे और कई दिनों से गर्मी से बेहाल लाेगों को बारिश ने राहत दे दी है। दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर तेज बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के कई स्थानों पर रुक-रुक कर तो कहीं हल्की बारिश जारी है। हालांकी कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है।
बीते दिन मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में आज से अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। और इसी के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था जो अभी भी लागू है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का दिल्ली-एनसीआर के करीब आने व अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के चलते झमाझम बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर में बारिश उतनी ज्यादा नहीं हो पाई। मौसम विभाग ने इस मानसून में दिल्ली के लिए ठीक ठाक बारिश की संभावना जताई है।
आंकड़े देखे तो 28 जुलाई तक सामान्य से 19 मिमी बारिश ज्यादा हो चुकी है। आम तौर पर यह 190 मिमी के करीब मानी जाती है। सफदरजंग में मौसम केंद्र में 226 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मौसम विज्ञानिक ने दावा किया कि मानसून अपना रंग अगले दो दिनों में दिखा सकता है और जो कसर अब तक पूरी नहीं हो पाई वह अब पूरी हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस ज्यादा दिन झेलना नहीं पड़ेगा। क्योंकि इससे मौसम ठंडा होगी। तापमान में कमी आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है। फिलहाल दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री बनी हुई है। हवा में नमी होने के कारण गर्मी का एहसास कम होगा।