Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में कल हो सकती है झमाझम बारिश, मिलेगी राहत
Mausam ki Jankari: एक अनुमान के मुताबिक, सितंबर के महीनें में पिछले पांच सालों में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी जो इस बारी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 12-14 दिनों से बारिश नहीं हुई है।;
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से हसीन हवाएं चल रही है। जिस वजह से गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोग परेशान दिखे। दोपहर के समय भी लोग घरों से नहीं निकल रहे है। एक अनुमान के मुताबिक, सितंबर के महीनें में पिछले पांच सालों में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी जो इस बारी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 12-14 दिनों से बारिश नहीं हुई है।
नतीजा ये हुआ कि तापमान में लगातार वृद्धि होती रही और गर्मी और उमस दिल्ली में बढ़ गई। वहीं दिल्ली में सोमवार दिन में भी सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों में तेज हवा और बूंदाबांदी के एक-दो दौर आ सकते हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी।
आसमान में बादल छाये रहेंगे। तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं हवा में नमी का स्तर 85 से 51 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम का मिजाज बदल सकता है इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
इससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। आपकों बता दें कि दिल्ली में 1 जून से सितंबर के महीने तक लोगों को अच्छी बारिश नसीब नहीं हुई है। जिसकी वजह से 80 फीसदी बारिश कम हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी में है। जो कि 1-2 दिनों में इसमें भी सुधार देखने को मिल सकता है।