Mausam ki Jankari : दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, बारिश को देखते हुए IMD ने किया अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में मौसम (Weather) ने करवट ली है। गुरुवार की सुबह दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम फिर से सर्द हो गया है।;

Update: 2022-02-03 05:43 GMT

दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में मौसम (Weather) ने करवट ली है। गुरुवार की सुबह दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम फिर से सर्द हो गया है। वही दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए हुए है, और बारिश (Rain) होने के आसार है। दिल्ली के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सुबह छह बजे के बाद मध्यम बारिश (Moderate rain) हुई।

करीब आधे घंटे हुई बारिश के बीच चल रही हवाओं में दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। सोमवार से फिर दिल्ली में पारा 20 गुना तक जा सकता है, जो अब नीचे आ गया है।

वहीं, बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Active Western Disturbance) के कारण गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। वही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

वही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंड के साथ हुई बर्फबारी (Snowfall) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम विभाग के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने कहा है कि राज्य के चंबा, स्पीति, कुल्लू, शिमला में भारी बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज (drop in temperature) की जा सकती है। पिछले वर्षों की तुलना में बर्फबारी की अवधि लंबी होने जा रही है।

Tags:    

Similar News