Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जगह-जगह जलभराव, गाजियाबाद में डूबने से बच्चे की मौत

Mausam Ki Jankari: पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बारापुला फ्लाईओवर, मध्य दिल्ली और निजामुद्दीन सहित तमाम इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ इलाकों में बारिश अभी भी जारी है।;

Update: 2020-08-28 10:39 GMT

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं भारी बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। जबकि बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली में कई जगह पर बारिश का पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है। दिल्ली के कई सड़कों पर जलभराव के कारण लंबा और कई किलो मीटर तक लंबा जाम लगा है।

वहीं एनसीआर के गाजिबाद में बरसात का पानी अंडरपास में भरने के कारण एक बच्चे की डूबने से मौत की खबर भी आई। वहीं दिल्ली का नामी रोड मिंटो रोड पर भी जलभराव देखा गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में कल भी बादल बरसेंगे। पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बारापुला फ्लाईओवर, मध्य दिल्ली और निजामुद्दीन सहित तमाम इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ इलाकों में बारिश अभी भी जारी है।

आईएमडी ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार की सुबह धूप निकली थी लेकिन दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी के कई बड़े शहरों में मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान मौसम सुहाना रहेगा। तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली में तापमान अधिकतम 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Tags:    

Similar News