Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 को मेयर चुनाव! शैली ओबेरॉय ने रखा ये प्रस्ताव
दिल्ली के मेयर का चुनाव इस बार 26 अप्रैल को होने के आसार हैं। मेयर शैली ओबेरॉय ने इस बाबत एक प्रस्ताव रखा है, क्योंकि उनका कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।;
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच काफी दिन तक राजनीतिक घमासान चला था। वहीं, अब मेयर चुनाव को लेकर नई तारीख सामने आ गई है। इस बार 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव करवाने का प्रस्ताव महापौर शैली ओबेरॉय ने रखा है। इसके बाद यह प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च तक ही था, जो अब समाप्त हो चुका है। यह जानकारी दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी है। इसके साथ ही सौरभ ने कहा कि इस बार मुझे उम्मीद है कि चुनाव को शांतिपूर्वक करवाया जाएगा। बिना किसी हंगामे के सदन की बैठकें आयोजित की जाएगी और सदन के नियमों का पालन होगा।
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ
दिल्ली में नगर निगम के मेयर का चुनाव बड़ी मुश्किलों के बाद पूरा हो पाया था। दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर तो मिल गए थे, लेकिन नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अभी तक नहीं चुने गए हैं। स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इसी के बाद कुछ निर्णय निकलकर सामने आ पाएगा कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव नये सिरे से होगा या फिर पुराने तरीके से ही वे चुने जाएंगे। फिलहाल अभी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
एमसीडी चुनावों में हुई देरी
पिछले साल केंद्र सरकार ने तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था, जिसके बाद नगर निगम के चुनावों में काफी देरी हुई थी। पिछली बार सदन का कार्यकाल मई में समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव दिसंबर में हुए थे। इसके बाद दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सदन की कई बैठकें आयोजित की गई थी, लेकिन ज्यादातर बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद चुनाव आयोजित किया गया, जिसमें न्यायालय ने कहा था कि मनोनीत सदस्यों, जिन्हें एल्डरमैन कहा जाता है, को वोट देने का अधिकार नहीं है। इसके बाद महापौर और उपमहापौर का कार्यकाल केवल कुछ महीनों तक ही चल सका।