MCD Mayor Election: सिविक सेंटर में शपथ ग्रहण से पहले हंगामा, मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
एमसीडी में वोटिंस से पहले हुए हंगामे को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में हार का डर है। आप पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।;
दिल्ली के सिविक सेंटर में एमसीडी़ मेयर का चुनाव हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद सदन की कार्रवाई को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सदन में हंगामे को लेकर बीजेपी और आप एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं।
#WATCH | Delhi: BJP and AAP councillors clash with each other and raise slogans against each other ahead of Delhi Mayor polls at Civic Centre. pic.twitter.com/ETtvXq1vwM
— ANI (@ANI) January 6, 2023
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में भाजपा के लोग अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए कितना नीचे गिरेंगे। चुनाव टाल दिए गए, पीठासीन अधिकारी की अवैध नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की अवैध नियुक्ति और अब जनता के निर्वाचित पार्षदों को शपथ नहीं दिलाई जा रही है। अगर आप जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो चुनाव क्यों करते हैं।
MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!
— Manish Sisodia (@msisodia) January 6, 2023
चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना….
अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में हार का डर है। आप पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है। वहीं बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में आज काला दिन है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव से पहले आप पार्षदों ने हंगामा किया। वे मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने का विरोध कर रहे थे। आप पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी का घेराव किया और मारपीट की। इस दौरान उनकी भाजपा सदस्यों से झड़प हो गई। इसके बाद सदन की कार्रवाही को एक घंटे के लिए रोक दिया गया है।
मेयर पद के लिए उम्मीदवार
आप की मेयर पद की उम्मीदवार- शैली ओबेरॉय
भाजपा की मेयर उम्मीदवार- रेखा गुप्ता