Delhi: एक्शन में MCD मेयर, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश, बोली- वार्डों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबरॉय एक्शन में दिख रही है। ओबरॉय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ FIR करने का आदेश दिया है।;

Update: 2023-03-24 16:12 GMT

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। महापौर डॉ. ओबरॉय ने शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के डीसी को जूनियर इंजीनियर और उसके सहयोगियों सहित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि शाहदरा नॉर्थ के कई पार्षदों ने जेई और उसके सहयोगियों द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने की शिकायत की। जेई के सहयोगी खुद को एमसीडी अधिकारी बता रहे हैं। रिश्वत न देने पर लोगों को उनके घरों को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई है। आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के मुताबिक एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त कर रहे हैं।

महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने सिविक सेंटर में शुक्रवार को शाहदरा उत्तर और दक्षिण जोन के पार्षदों के साथ स्थानीय मुद्दों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में सदन के नेता मुकेश गोयल ने भाग लिया। बैठक में दोनों जोन के सभी पार्षद व संबंधित क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कई पार्षदों ने शिकायत की थी कि जेई अपने सहयोगियों की मदद से खुलेआम रिश्वत ले रहा है। जेई के सहयोगी एमसीडी अधिकारी बनकर स्थानीय लोगों को रिश्वत नहीं देने पर उनके घरों को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद महापौर ने जेई समेत भ्रष्ट अधिकारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। हम किसी भी अधिकारी को दिल्लीवासियों को परेशान नहीं करने देंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के मुताबिक जल्द ही एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे। हम भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

वार्डों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश

शाहदरा नॉर्थ के पार्षदों ने महापौर को क्षेत्र में अतिक्रमण, डार्क स्पॉट, सफाई कर्मियों की कमी, संसाधनों की कमी, बारात घर और पार्कों के रखरखाव, आवारा पशुओं की समस्या, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, खुली नालियां, अवैध मीट की दुकानें, अवैध पार्किंग आदि के बारे में जानकारी दी। शाहदरा साउथ जोन के पार्षदों ने पार्कों के रखरखाव, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, ऑटो टिपरों की भारी कमी, अवैध पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, अनाधिकृत डेयरी, आवारा पशुओं की समस्या और स्टाफ की कमी के संबंध में भी महापौर को अवगत कराया गया।

जोन की समस्याओं का समाधान आपसी सहयोग से निकलेगा

महापौर ने इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर ने पार्षदों से अधिकारियों को क्षेत्र की जमीनी हकीकत से अवगत कराने को कहा है। इससे जब भी अधिकारी क्षेत्र का दौरा करें तो वह वार्ड की हकीकत समझ सकें। उन्होंने कहा कि जोन की समस्याओं का सकारात्मक समाधान आपसी सहयोग और समन्वय से ही निकाला जा सकता है।

Tags:    

Similar News