एटीएम से 20 लाख उड़ाने वाला मेवाती गैंग का बदमाश अरेस्ट
साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मेवाती गैंग के एक बदमाश को अरेस्ट किया है। इसके पास से चोरी की एक कार और बाइक बरामद की गई है।;
नई दिल्ली। साउथ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मेवाती गैंग के एक बदमाश को अरेस्ट किया है। इसके पास से चोरी की एक कार और बाइक बरामद की गई है। आरोपी डाबड़ी इलाके में एटीएम से करीब 20 लाख रुपए चोरी की वारदात में शामिल रह चुका है। इसके गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसके पकड़े जाने से वाहन चोरी के दो केस सुलझाये गये हैं। आरोपी का नाम नूंह मेवात, निवासी अरमान बताया गया है।
डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार 27 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ की टीम को इनपूट मिला था कि दिल्ली की कई वारदातों में शामिल बदमाश सोहना मेवात में मौजूद है। पुलिस ने छापेमारी कर बदमाश को ट्रेस कर लिया। बदमाश को जिस समय पकड़ा गया वह कार में सवार था। जांच में पता चला कि कार नॉर्थ रोहिणी इलाके से चुरायी गई थी। इसकी निशानदेही पर बतरा अस्पताल के पास से चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद हुई। यह बाइक तिगड़ी इलाके से चोरी की गई थी। आरोपी ने बताया वह मेवाती गैंग का मेंबर है। इस गैंग के निशाने पर ज्यादातर एटीएम होते थे। वाहन चोरी करने के बाद उसका इस्तेमाल रेकी व चोरी में किया जाता था। आरोपी के खिलाफ डाबड़ी और द्वारका नॉर्थ थाने में भी दो केस दर्ज मिले हैं।