नाबालिग को युवकों ने मारे चाकू, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में कुछ युवकों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल का नाम अमन है।;
नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में कुछ युवकों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल का नाम अमन है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अमन जहांगीरपुरी इलाके में सपरिवार रहता है। वह एक छात्र है। गत 22 दिसंबर को युवकों ने अमन पर चाकू से हमला किया था। घायल अमन को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से चार से पांच युवकों ने अमन और उसके दोस्त को रोककर अमन पर चाकू से हमला किया है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।