बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा
नई दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि गोली किसी को लगी नहीं है।;
नई दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि गोली किसी को लगी नहीं है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है शिकायकर्ता गुलाबी मार्केट में अंडे रखा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आये और उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।