Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े, इसके बाद होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में बुधवार के बाद से बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं आज और कल दिल्ली में लोगों को लू के थपेड़ों का ही सामना करना होगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-04-19 05:21 GMT

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कल यानी बुधवार तक लोगों को लू के थपेड़ों (Heat Wave) का सामना करना होगा, लेकिन गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) का मौसम खुशगवार रहेगा। खास बात है कि इसके बाद तो गाजियाबाद और नोएडा के साथ दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में तेज आंधी चलेगी और हल्की बारिश (Rain) होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम में आए बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर के लोगों को यह राहत शुक्रवार तक मिलती रहेगी। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो कि सामान्य से पांच ज्यादा है। इस प्रकार न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) भी 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के चलते भी लोगों को बेचैनी महसूस करनी पड़ी। आज भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहने की संभावना है। इसी प्रकार नोएडा में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री और गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहेगा।  

Tags:    

Similar News