Navratri Festival 2020: दिल्ली में कोरोना के कारण झंडेवालान मंदिर में किये जा रहे हैं ये खास इंतजाम
Navratri Festival 2020: मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया कि तीन लाइनों में भक्त आएंगे, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन होगा। 65 वर्ष से अधिक या 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों का प्रवेश नहीं होगा।;
(Navratri Festival 2020) 17 अक्टूबर से देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जाने के लिए कई तरह के इतंजाम किये जा रहे है। इसी बीच, दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए नवरात्रि के लिए झंडेवालान मंदिर में खास तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया कि तीन लाइनों में भक्त आएंगे, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन होगा। 65 वर्ष से अधिक या 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों का प्रवेश नहीं होगा।
मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने कहा प्रसाद नहीं चढ़ेगा लेकिन मंदिर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद मिलेगा। सेवादारों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। दूर से आने वाले भक्तों के लिए माता के स्वरूप वाले 8 रथ तैयार किए गए हैं और वो 17-25 अक्टूबर हर दिन दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1849 कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये है। जबकि 40 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। वहीं 2975 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये।
नये संक्रमण को मिला कर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 11 हजार से अधिक हो गई है। वहीं दिल्ली में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5809 पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में कुल 2 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 8.50 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी रह गई है।
राजधानी में इस समय 20535 सक्रिय मामले हो रहे है। वहीं 12385 लोग होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में लगभग 36 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट हुये है। जिसमें आरटीपीसीआर से 10260 जांच किये गये वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट 25687 लोगों के रैपिड एंटीजन से टेस्ट हुये है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 2726 हो गई है।