NIA की दिल्ली, केरल और कर्नाटक समेत 5 जगहों पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों के एक समूह के खिलाफ केरल, दिल्ली और कर्नाटक समेत कई स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की। जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।;
देश में सोमवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने देश के पांच से अधिक स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी की है। ये छापेमारी दर्ज एक मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों के एक समूह के खिलाफ केरल, दिल्ली और कर्नाटक समेत कई स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की। जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अभी भी छापेमारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने 48 घंटे पहले दर्ज किए गए एक मामले में यह छापेमारी की गई। एजेंसी द्वारा पिछले कुछ समय से 6-7 संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही थी। एनआईए ने इस छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान आसानी सेप्रभावित होने वाले मुस्लिम युवकों को सोशल मीडिया के जरिये निशाना बना रहा है और उनकी भर्ती कर रहा है। उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है इसके अलावा उन्हें स्थानीय हमलों की योजना बनाने के लिए उकसा रहा है।