नोएडा में कोरोना के खिलाफ चलेगा 'मिशन संजीवनी कार्यक्रम', Zomato घर-घर पहुंचाएगी कोविड किट

जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि होम आइसोलेशन में चार हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। पहले उन्हें दवा खुद खरीदनी पड़ती थीं, लेकिन अब घर पर ही उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो की मदद से होम आइसोलेशन के मरीज को दवा पहुंचाई।;

Update: 2021-05-07 07:22 GMT

Noida Corona नोएडा में कोरोना की बेकाबू स्थिति पर काबू पाने के लिए नई पहल की गई है। घर में इलाज करवा रहे मरीजों के लिए 'मिशन संजीवनी कार्यक्रम' (Mission Sanjeevani) के तहत गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अब दवाओं की किट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जोमैटो (Zomato) कंपनी से समझौता भी कर लिया गया है। कंपनी दवा व किट वितरण के लिए प्रशासन का सहयोग देने के लिए हामी भरी है। बीते दिन इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने किया।

उन्होंने जोमैटो ब्वॉय को हरी झंडी दिखाकर आइसोलेशन के मरीजों तक कोविड किट पहुंचाने के लिए रवाना किया। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि होम आइसोलेशन में चार हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। पहले उन्हें दवा खुद खरीदनी पड़ती थीं, लेकिन अब घर पर ही उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो की मदद से होम आइसोलेशन के मरीज को दवा पहुंचाई।

जो फूड डिलीवरी करने वाले कर्मी घर-घर जाकर मरीज को दवा उपलब्ध कराएंगे। इसमें किट में विटामिन सी, विटामिन डी, पैरासिटामोल, एजंथ्रोमाइसीन, डॉकसी, जिंक की गोलियां हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगा। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि विभाग के एक एसीएमओ को कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए लगा दिया गया है। उनकी जिम्मेदारी होगी कि तय समय पर होम आइसोलेशन में संक्रमितों को समय पर दवा मिल सके। इसका पूरा रिपोर्ट कार्ड विभाग स्तर से रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News