यातायात पुलिस की अनूठी पहल, दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस सेवा शुरू, ऐसे मिलेगी मदद

यातायात पुलिस उपायुक्त पी गणेश शाहा ने बताया कि ऑटो रिक्शा स्वामी और चालकों को फोर्टिस अस्पताल की सहयता से सोमवार को प्रशिक्षित किया गया और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये ऑटो चालक मरीजों की सहायता करेंगे। अधिकारी ने बताया कि ऑटो एंबुलेंस चलने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी।;

Update: 2021-05-18 09:37 GMT

दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी कोरोना मरीजों (Corona Patients) के लिए ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस सेवा (Auto Rickshaw Ambulance Service) की शुरुआत की गई है। ये अनूठी पहल यातायात पुलिस (Traffic Police) ने की है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान एंबुलेंस चालकों द्वारा कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल छोड़ने के नाम पर मोटी रकम वसूलने की खबरों को संज्ञान में लेते हुए नोएडा यातायात पुलिस ने आज से 20 ऑटो रिक्शा एंबुलेंस शुरू की है।

यातायात पुलिस उपायुक्त पी गणेश शाहा ने बताया कि ऑटो रिक्शा स्वामी और चालकों को फोर्टिस अस्पताल की सहयता से सोमवार को प्रशिक्षित किया गया और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये ऑटो चालक मरीजों की सहायता करेंगे। अधिकारी ने बताया कि ऑटो एंबुलेंस चलने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी। शाहा ने बताया कि सोमवार को 5 ऑटो एंबुलेंस ड्राइवरों को फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से प्रशिक्षित किए जाने के बाद इन्हें शहर में मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि 15 ऑटो एंबुलेंस ड्राइवर और प्रशिक्षित किए जा रहे हैं तथा शहर में कुल 20 ऑटो एंबुलेंस काम करेंगी। इस बीच अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24 मई तक धारा 144 बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी कोरोना मरीजों के लिए ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की थी फिलहाल इस सेवा में 20 ऑटो रिक्शा हो लगाया गया था।

Tags:    

Similar News