Noida Crime: बाइकसवार बदमाशों का खौफ, युवक की सोने की चेन झपटी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Noida Crime: अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी व तकनीकी टीम की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।;

Update: 2021-01-05 07:24 GMT

Noida Crime दिल्ली-एनसीआर में बाइकसवार बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आये दिन ये बदमाश हाइटैक शहर में किसी न किसी को निशाना बना रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन बदमाशों पर नकेल कसने में नाकामयाबी साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी के निकट बाइकसवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से कथित तौर पर सोने की चेन झपट ली।

पुलिस शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के महागुन माइवुड्स गौर सिटी-दो में रहने वाले सुमित प्रकाश बीती रात अपनी सोसाइटी के द्वार संख्या तीन के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि निगरानी व तकनीकी टीम की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। वहीं एक दूसरे मामले में सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में 12 वर्षीय एक किशोर पर उसी गांव के 15 वर्षीय किशोर ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले 12 वर्षीय एक किशोर पर उसी गांव में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने सर पर भारी वस्तु से वार कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर की हालत अत्यंत नाजुक है। उपचार के लिए उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News