Noida Crime: गोकशी करने पहुंचे तस्करों और पुलिस में हुई मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime: पुलिस ने बताया कि थाना दादरी पुलिस मायचा गांव के पास जांच कर रही थी, तभी पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश मायचा गांव की तरफ गोकशी करने की फिराक में हैं।;

Update: 2021-01-08 12:41 GMT

Noida Crime नोएडा में गायों को मारने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में बीती रात नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना दादरी पुलिस मायचा गांव के पास जांच कर रही थी, तभी पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश मायचा गांव की तरफ गोकशी करने की फिराक में हैं। तभी नोएडा पुलिस ने बदमाशों पर धाबा बोल दिया। इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई मामलों में नामजद रह चुके है।

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को मायचा गांव के मंदिर के पास घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली शाह आलम तथा गफार के पैरों में लगी। उन्होंने बताया कि इनके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

पुलिस भागे हुए चारों बदमाशों की तलाश में जुटी

डीसीपी ने बताया कि पुलिस भागे हुए चारों बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये 'गायों को मारने वाले कसाई' हैं और इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई थानों में गोकशी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व इन्होंने थाना दादरी क्षेत्र के एक गांव के पास गोकशी की थी।

Tags:    

Similar News