Noida Crime: नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप खबरें
Noida Crime: इनकी पहचान रजनीश, रामप्रताप, और सुरजीत के तौर पर हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की।;
Noida Crime नोएडा पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान रजनीश, रामप्रताप, और सुरजीत के तौर पर हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
सूचना के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि रविवार रात गश्त पर निकली थाना फेस- 3 पुलिस को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव के पास बाजार में कुछ लोग नकली नोट भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रजनीश नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से कुछ नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान रजनीश ने बताया कि वह अपने साथी रामप्रताप तथा सुरजीत के साथ मिलकर नकली नोट छापता है।
पुलिस ने करीब 30 हजार के नकली नोट किए बरामद
उन्होंने बताया कि रजनीश से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा और वहां से राम प्रताप तथा सुरजीत को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि रजनीश, रामप्रताप, और सुरजीत की निशानदेही पर पुलिस ने 29,900 रुपये के नकली नोट बरामद किए। इसके अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज, डाई आदि सामग्री भी जब्त की गयी। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे काफी दिनों से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं।
भाजपा विधायक को मिली धमकी, मामला दर्ज
दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर को वाट्सऐप कॉल और मैसेज के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन का नंबर पाकिस्तान का है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक तेजपाल सिंह नागर की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38-ए के पास रविवार देर रात को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने ने बताया कि मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला राजेश यादव (30) रविवार रात को मोटरसाइकिल से सेक्टर 38- ए के पास से गुजर रहा था। तभी उसकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि उपचार के लिए यादव को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।