Noida Crime: बदमाशों ने की घर में घुसकर व्यापारी और पत्नी की हत्या

Noida Crime: पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले विनय गुप्ता (55) तथा उनकी पत्नी नेहा के शव बुधवार को नौवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2020-11-04 10:27 GMT

नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी व उनकी पत्नी की हत्या की खबर आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को उनके घर में घुसकर हत्या को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले विनय गुप्ता (55) तथा उनकी पत्नी नेहा के शव बुधवार को नौवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिले।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हत्या किन कारणों से हुई, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत

नोएडा के सेक्टर 58 स्थित एक कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बी-ब्लॉक में स्थित एक कंपनी के कारखाने में काम करने वाला सुमित कुमार (21) मंगलवार को काम करते समय अचानक बेहोश हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हालत बिगड़ने पर उसे सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर देर रात उसकी मौत हो गयी।  

Tags:    

Similar News