Noida Crime: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में मारी गोली, गिरफ्तार
इनके पास से प्रदीप भाटी से लूटी गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे आदि बरामद हुआ है। सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात लुटेरे हैं। इन लोगों ने एक्सप्रेस हाईवे पर लूटपाट की दर्जन भर वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।;
नोएडा में बदमाशों पर कहर बनकर टूट रहे नोएडा पुलिस ने लूट करके भाग रहे दो बदमाशों को गोली मारी है। जिसमें बदमाश बुरी तरह घायल हो गया। बाद में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से प्रदीप भाटी से लूटी गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे आदि बरामद हुआ है।
सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात लुटेरे हैं। इन लोगों ने एक्सप्रेस हाईवे पर लूटपाट की दर्जन भर वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि बीती रात को ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर प्रमोद भाटी नामक व्यक्ति से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घेराबंदी की। मंगलवार की देर रात को पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बदमाशों को घेर लिया। सिंह ने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई बुलंदशहर निवासी बदमाश नाजिम और साकिर को लगी।