Noida Crime: प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सात सितंबर की रात को थाना बिसरख क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में प्रोपर्टी डीलर डाल चंद शर्मा तथा अरुण त्यागी नामक दो लोग अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ कार में बैठे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2020-10-02 10:01 GMT

नोएडा में अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में गत सात सितंबर की रात को एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि सात सितंबर की रात को थाना बिसरख क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में प्रोपर्टी डीलर डाल चंद शर्मा तथा अरुण त्यागी नामक दो लोग अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ कार में बैठे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक डालचंद के परिजनों ने हरियाणा स्थित उनके गांव के कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि डालचंद का उनके गांव के लोगों से सरपंच के पद को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी मामले में उनकी हत्या होने की बात सामने आई है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में दो लोगों रमेश तथा निरंजन को गिरफ्तार किया है। जबकि इससे पूर्व दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

नोएडा में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड के पास हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास एलिवेटेड रोड से उतरते समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रेम (21 वर्ष) तथा अकील उर्फ मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया जबकि अकील की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुठभेड़ में दो शराब तस्करों के पैर में लगी गोली, घायल

गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना दादरी पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 350 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस से मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दादरी बाईपास के पास वाहनों की जांच कर रही थी, उसी दौरान जब पुलिस ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश घायल हो गए। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

Tags:    

Similar News