Noida Crime: पैसों को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, तीन घायल, यहां पढ़ें नोएडा अपराध से जुड़ीं टॉप न्यूज

Noida Crime: इस घटना में अमित, अरुण, रेनू आदि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाबत अरुण ने राहुल सचिन व दो अन्य अज्ञात लोगों को नामित करते हुए थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2020-11-23 11:56 GMT

नोएडा में पैसों को लेकर आज सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई तथा गोली भी चली जिससे इस घटना में कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, डेरी गुजरान गांव के रहने वाले दो दोस्तों अमित एवं राहुल के बीच पैसों का लेनदेन हुआ है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह ब्याज को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद दोनों तरफ से लोग आ गये।

उन्होंने बताया कि तीखी बहस के साथ ही बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर में मारपीट हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में अमित, अरुण, रेनू आदि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाबत अरुण ने राहुल सचिन व दो अन्य अज्ञात लोगों को नामित करते हुए थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली भी चलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता की हैवानियत, बेटी को बनाना चाहता था हवस का शिकार

नोएडा के सेक्टर-49 में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोरखा गांव में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि रविवार को वह अपने दो बहनों के साथ घर पर थी, तभी उसके पिता ने दोनों बहनों को पैसे देकर सामान खरीदने के लिये बाजार भेज दिया। उसकी मां काम करने गई थी। उन्होंने बताया कि युवती को अकेला पाकर उसके पिता सुदेश ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया, तथा उसके कपड़े उतार दिए। उन्होंने बताया कि इसी बीच उसकी दोनों बहने लौट आयी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा के सेक्टर-20 में रहने वाली वाली एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार अलग अलग स्थानों पर चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर—20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 20 में रहने वाली शिल्पा (25) ने सोमवार तड़के अपने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि उसके दो दोस्तों ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शिल्पा सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में सवा क्विंटल गांजा लेकर जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से सवा क्विंटल गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह थाना बिसरख पुलिस ऐश सिटी के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी पुलिस शक के आधार पर टेम्पो को रोक कर उसकी तलाशी ली। चौहान ने बताया कि उसमें से सवा क्विंटल गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक संजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नोएडा में बेचने के लिए ओड़िशा से इसे लाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News