Noida Crime: विधवा ने चार लोगों पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-20 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विपिन, अवधेश, प्रमोद तथा राहुल नामक चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।;

Update: 2020-10-13 10:57 GMT

नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विधवा महिला के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-20 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विपिन, अवधेश, प्रमोद तथा राहुल नामक चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के ही सेक्टर-8 में रहने वाली एक महिला ने सनी अहमद नामक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अहमद के परिजनों से शादी की बात की तो, उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या

नोएडा में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले उमा शंकर महतो (30 वर्ष) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था। महतो के रिश्तेदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मरने से पूर्व उमाशंकर ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने नौकरी छूटने की वजह से तनाव में होने का जिक्र किया है। 

Tags:    

Similar News