नोएडा में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उठाये गये बड़े कदम, कई पुलिस अधिकारियों के हुये तबादले

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जनपद के दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है और उनकी जगह नई तैनाती की गयी है।;

Update: 2021-01-18 06:51 GMT

नोएडा में अपराध ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। आये दिन रेप, लूट और मर्डर से लेकर साइबर अपराध की वारदातें आम हो गई है। ऐसे में नोएडा पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है। इसे देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने कानूना व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़े कदम उठाये है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए जिले के दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है और उनकी जगह नई तैनाती की गयी है।

पांच पुलिसकर्मियों के तबादले

वहीं पांच पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस आयुक्त ने एक्सप्रेसवे कोतवाली के थाना प्रभारी योगेश कुमार को हटाकर उनकी जगह अपराध शाखा के प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है। हालांकि अभी कुछ पुलिसकर्मियों को नई पोस्ट नहीं दी गई है। इसके साथ ही इस जिले में कमिश्नरेंट लागू हुए हाल ही में एक साल पूरे हुए हैं। ऐसे में आला अधिकारियों ने पूरे साल की समिक्षा बैठक भी की है।

नये अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि जारचा थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा को हटाकर उनकी जगह थाना सेक्टर 20 में तैनात उपनिरीक्षक श्रीपाल को जारचा थाना प्रभारी बनाया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आठ जनवरी को हुई लूट के एक मामले में निलंबित किए गए है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी की जगह अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अजय कुमार को थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Tags:    

Similar News