अब आईजीआई एयरपोर्ट पर नहीं लगेगी लंबी लाइन, यात्रियों के लिए किया गया ये इंतजाम

Update: 2020-07-30 10:28 GMT

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यूवी सैनिटाइजेशन टनल को हटाने का फैसला किया है क्योंकि यात्रियों काे टर्मिनल 3 पर फोरकोर्ट एरिया में काफी लंबी कतारों का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर डायल ने यात्रियों के लिए कुछ अच्छे बदलाव किये है। डायल ने यूवी सैनिटाइजेशन को हटाने का फैसला किया अब यात्री डिपार्चर टर्मिनल में प्रवेश से पहले अपने सामान को सैनिटाइज करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

आईजीआई के एक अधिकारी ने बताया कि काेराेना महामारी से बचने के लिए एयरपोर्ट पर 8 फोरकोर्ट एरिया में यूवी सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई थी। इसे यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जाता था। जिससे लंबी-लंबी लाइन लगने लगी थी और यात्रियों का समय बर्बाद होता था।

उनकों इससे असुविधा भी होती थी। डायल ने इस बात को गंभीरता से लेते हुये इसमें बदलाव करने का फैसला लिया। तब जाकर इसे हटाने का फैसला लिया गया। डायल के अधिकारी ने बताया कि यात्रियाें की सुविधा के लिए यूवी सैनिटाइजेशन टनल को इन लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के साथ लगा दिया गया।

इस नई व्यवस्था से यात्री बैगेज सिस्टम के जरिये सीधे विमान तक पहुंच जाएंगे। वहीं सिक्योरिटी होल्ड एरिया में यूवी टनल लगाई गई है। ताकि अपने सामान को सैनिटाइजेशन कर पाये। वहीं विमान आपकों ज्ञात हो तो यह सुझाव दिया गया था कि एक सीट छोड़ कर दूसरी सीट की बुकिंग की जाएगी। वहीं दूसरी और यह भी कहा गया था कि एक इंसान के लिए दो सीट बुकिंग की जाएगी। फिलहाल दुनिया भर में विमानों की इतनी आवाजाही नहीं हाे पा रही जिसकी वजह से कोई निर्णय नहीं लिया गया।   

Tags:    

Similar News