Nursery Admission 2022 : दिल्ली सरकार ने जारी किया नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल, 15 दिसंबर से करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली नर्सरी एडमिशन (Delhi Nursery Admission) 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले (Nursery Admissions) का शेड्यूल जारी कर दिया है।;
दिल्ली नर्सरी एडमिशन (Delhi Nursery Admission) 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले (Nursery Admissions) का शेड्यूल जारी कर दिया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन (Delhi Nursery Admission) 2022 की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए अभिभावकों को संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही स्कूलों को 14 दिसंबर तक क्राइटेरिया अपलोड (Criteria Upload) करने होंगे। और फॉर्म 15 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी होगी।
स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की सूची 21 जनवरी तक अपलोड करनी होगी। पहली सूची 04 फरवरी को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2022 को बंद कर दी जाएगी। 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ओपन सीट पर एंट्री लेवल एडमिशन (Entry Level Admission) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसमें ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन (EWS/DG/CWSN) कोटे के अलावा सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में सीटों में एडमिशन शामिल है। शेड्यूल के अनुसार स्कूलों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी और प्रवेश सूची जारी की जाएगी।
अभिभावकों को स्कूलों में 07 जनवरी तक फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद 21 जनवरी तक ब्योरा अपलोड करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद पहली छात्र सूची 04 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी। यदि माता-पिता को कोई प्रश्न हैं, तो इसे 22 फरवरी से 28 फरवरी तक हल किया जाएगा। अंतिम प्रवेश सूची 15 मार्च को जारी की जाएगी।