दिल्ली में कांवड़ शिविर के पास मिली आपत्तिजनक सामग्री, कांवड़ियों ने किया हंगामा, लगा लंबा जाम

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में मंगलवार दोपहर एक कांवड़ कैंप शिविर के पास आपत्तिजनक सामग्री मिलने से बवाल हो मच गया। राजस्थान के अलवर के एक कांवरिया (Kanwar ) ने आरोप लगाया कि मांस के कारण गंगाजल अपवित्र हो गया है। इसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।;

Update: 2022-07-20 08:01 GMT

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में मंगलवार दोपहर एक कांवड़ कैंप शिविर के पास आपत्तिजनक सामग्री मिलने से बवाल हो मच गया। राजस्थान के अलवर के एक कांवरिया (Kanwar ) ने आरोप लगाया कि मांस के कारण गंगाजल अपवित्र हो गया है। इसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। कांवड़ियों की भीड़ ने धर्मपुरा लाल बत्ती पर जीटी रोड को जाम कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटा दिया। कांवड़ियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पुलिस (Delhi Police) की एक गाड़ी को खंडित कांवड को दोबारा से लेने के लिए कांवडिया (Kanwadia) के साथ हरिद्वार भेज दिया गया।

माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने माहौल खराब करने की मंशा से ऐसा किया। पूरे मामले की जांच नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार घटना सीलमपुर मेट्रो स्टेशन (Seelampur Metro Station) के पास कंवर कैंप में हुई।

सावन शुरू होने के बाद फिलहाल हरियाणा और राजस्थान (Rajasthan) के कांवरिया हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली होते हुए अपने-अपने घर लौट रहे हैं। मंगलवार दोपहर 3.00 बजे राजस्थान के अलवर का एक कांवड़िया यमुना विहार होते हुए सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के कांवड़ कैंप पहुंचा। वह यहां भोजन करने और कुछ देर आराम करने के लिए रुका था। उसने अपनी कांवड़ को एक स्थान पर रख दिया और हाथ-पैर धोने चला गया।

कुछ देर बाद जब वह लौटा तो देखा कि उसके कांवड़ के पास ही मांस का एक टुकड़ा पड़ा हुआ है। यह देखकर उसने तुरंत शोर मचा दिया। देखते ही देखते कांवड़ियों की भीड़ वहां जमा हो गई। सभी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भीड़ जीटी रोड पर धर्मपुरा रेड लाइट पर पहुंची। सड़क को दोनों तरफ से जाम कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन (Deputy Commissioner of Police Sanjay Kumar Sen) मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी को समझाया। करीब डेढ़ घंटे जीटी रोड पूरी तरह बंद रहा। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों को समझाकर सड़क वापस कंवर कैंप में ले आए। बाद में उनके सामने मामले की जांच शुरू की गई। टूटे हुए कंवर को भी देर रात तक वापस लाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस ने कांवड़िया सहित पुलिस की गाड़ी को पीड़िता कांवरिया के साथ हरिद्वार भेजा था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही थी।

Tags:    

Similar News